
जिला प्रमुख ने कस्बे के अम्बामाता गुफा मंदिर प्रांगण में पंचायत समिति द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का जायजा लिया। बाद में वे स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से मुखातिब हुई। इस दौरान प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़,विकास अधिकारी तनुराम राठौड़,प्रगति प्रसार अधिकारी राजकुमार त्रिवेदी,दक्ष प्रशिक्षक बी.एल. बैरवा,उपसरपंच टेकाराम प्रजापत सहित पंचायत समिति स्टाफ् मौजूद थे।
bhai wah... desuri ke samachar pa kar man prasan ho gaya. purani yaden taja ho gayi.
ReplyDelete