Wednesday, February 18, 2009

कार्यक्रम अधिकारी ने मेट पैनल बनाने के निर्देश दिए

देसूरी,18 फरवरी। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के कार्यक्रम अधिकारी के.आर.लोहिया ने ग्राम सेवकों व ग्राम रोजगार सहायकों को ग्राम पंचायत स्तर पर मेटो का पैनल बनाने के निर्देश दिए हैं।
लोहिया ने पं.स. सभा भवन में आयोजित ग्राम सेवकों व ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पैनल में पूर्ण प्रशिक्षित मेट ही शामिल किए जाए। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति मेटो के पैनल में शामिल होने के लिए संबधित ग्राम पंचायत को कार्यालय समय में सादे कागज पर निर्धारित प्रपत्र में पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता हैं। इसके लिए आवेदक को अपने जाति,मूल निवास,सैकण्डरी अंकतालिका व अन्य प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलगन करनी होगी। आवेदक संबधित ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। मेट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सैकण्डरी उत्तीर्ण हैं। लेकिन उच्च योग्यता वाले प्रार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। परन्तु महिला वर्ग में न्यूनतम योग्यता न होने पर आठवीं व पांचवी उत्तीर्ण पर भी विचार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment