Saturday, February 21, 2009
नाड़ी को पड़त भूमि बताकर पट्टा जारी करने का आरोप
देसूरी,21 फरवरी। एक ग्रामीण ने जिला कलेक्टर को भेजे एक ज्ञापन मेें देसूरी ग्राम पंचायत पर नाड़ी को पड़त भूमि बताकर पट्टा जारी करने का आरोप लगाया हैं। ग्रामीण दिलीप कुमार मेवाड़ा पुत्र लुम्बाराम कलाल ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत ने कानून को ताक में रखकर एक महिला के नाम पर जलस्रोत नाड़ी और किनारें पट्टा जारी किया हैं। इसके लिए नाड़ी को पड़त भूमि दर्शा दिया गया और पड़ौसान नाड़ी बता दिया गया। इसे सार्वजनिक संपत्ति एवं धरोहर पर अतिक्रमण करार दिया हैं। ज्ञापन में इस प्रकार पट्टा जारी करने को न्यायालय की अवमानना बताया गया हैं और चेताया कि इस मुद्दे को लेकर जन ैआंदोलन चलाया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment