Saturday, February 28, 2009

आलोक विद्या विहार के छात्रों को दी विदाई

देसूरी,28 फरवरी। यहां आलोक विद्या विहार उ.प्रा. विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों को समारोह पूर्वक विदाई दी गई।
गुरू लाल भेग नवल आश्रम के महंत लाल महाराज के मुख्य आतिथ्य व थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में आठवीं कक्षा के छात्रों को माला पहनाकर व उपहार भेंट कर विदा किया। कार्यक्रम में उपसरपंच टेकाराम प्रजापत व उपनिरीक्षक बाबूलाल रेगर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने खो रहा चैनो अमन मुश्किल में वतन यारों को कव्वाली व अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक राकेश कुमार रेगर ने विद्यालय के शैक्षणिक एव सहशैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश ड़ाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय सरकारी कर्मचारियों को कम्प्यूटर का आधारभूत प्रशिक्षण निशुल्क उपलब्ध कराने की योजना बना रहा हैं। इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्र-छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में व्यवस्थापक मदनलाल,शिक्षक देवीसिंह,अनिल,सुश्री मंजू,सुश्री अनिता,सुश्री रेखा सहित वाडऱ् पंच आबिद मो. व नवाब खां मौजूद थे। संचालन इरफान ने किया।

No comments:

Post a Comment