Monday, February 09, 2009

देसूरी में होली रोपी

देसूरी,9 फरवरी। कस्बे में 9 फरवरी को शुभ मुर्हत में होली रोपण किया गया। बाद में उसे परम्परा के अनुसार उसे अपने स्थान से हटाकर दूसरी जगह रोपा गया।
सांय छह बजे ग्राम पंचायत के उपसरपंच टेकाराम प्रजापत,गु्रप सचिव घीसाराम चौधरी,वाडऱ् पंच बाबूलाल कुम्हार,मांगीलाल सैन,आबिद मोहम्मद,मदनलाल कलाल,ग्रामीण ताराचंद,पीथाराम मेघवाल,श्रीमती मगनीबाई,बगदाराम देवासी,प्रकाश सिसोदिया,चम्पालाल लुहार सहित कई लोग ढ़ोल-बाजे के साथ बस स्टेंड के समीप रा.उ.प्रा.विद्यालय के प्रवेश द्वार पर पहूॅंचे और मुर्हत के मुताबिक पूजा-अर्चना कर होली रोपी। इसी के साथ होली को पुन: निकाल दिया गया और पुराने ड़ाकघर के पास ले गए। वहां पुन: पूजा अर्चना कर होली को विधिवत रोपा गया। लोगों ने बताया कि होलिक दहन के दिन होली को यहां से पुन: निकाला जाएगा और पहले वाले स्थान पर ले जाकर ही इसे जलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment