देसूरी,14 फरवरी। यहां वेलेन्टाइन डे का तो जोर नहीं देखा गया। लेकिन इसे भद्दी संस्कृति बताते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जरूर विरोध प्रकट किया।यहां बस स्टेण्ड पर एकत्र हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने वेलेन्टाइन डे कार्ड की होली जलाई। इसी के साथ वेलेन्टाइन डे हाय-हाय व भारतीय संस्कृति अमर रहे के नारे लगाए। इस दौरान नगर अध्यक्ष रणजीत मालवीय,नगर संरक्षक श्रवण सिसोदिया ने इस पाश्चात्य संस्कृति को उखाड़ फैंकने का आह्वान किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान घनश्याम छिपा,आकाश सोलंकी,मिथुन सोनी,सोहनलाल प्रजापत,कमलेश सोनी,अनिल खत्री,गौरव चौहान,दिपक आदरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
wa

No comments:
Post a Comment