
ड़ाक बंगले में बुधवार को आयोजित इस बैठक में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी ने कांग्रेसजनों को लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने का आह्वान किया। प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ व ब्लॉक उपाध्यक्ष मिसरू खां पठान ने सुराणा को उम्मीदवार बनाने की मांग की। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह राजपुरोहित ने लोकसभा चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया। बैठक को ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा,जिला संयुक्त सचिव मदनसिंह राजपुरोहित सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
बैठक में विजेन्द्र चौधरी,जोराराम आदरा,विक्रमादित्यसिंह राठौड़,गोपालस्वरूप कुमावत,भगवतीप्रसाद श्रीमाली,मोतीलाल चौधरी,फिरोज शेख,लक्ष्मण मेघवाल,जयंतिलाल सोनी,जसाराम,नवाब खां पठान,नथाराम भाटी,देवराज माली,मीठालाल सैन,मांगीलाल हिरागर,सोहन गौड़,किस्तुर मेघवाल,अली हूसैन शेख,सिकन्दर खां पठान,तेजाराम,दलपत गहलोत,सिकंदर बेग सहित कई लोग मौजूद थे। संचालन नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मोहम्मद पठान ने किया।
No comments:
Post a Comment