देसूरी,24 फरवरी। यहां राजकीय पशुचिकित्सालय में मंगलवार को पशु चिकित्सा एवं पशुपालक चेतना शिविर में तकनीकी सेवाओं की जानकारी दी गई।
पशुपालन विभाग,पाली के उपनिदेशक के निर्देशानुसार केन्द्र प्रवर्तित एस्केड़ योजनान्तर्गत आयोजित इस शिविर में चिकित्सालय प्रभारी डॉ.नथाराम चौधरी ने एकत्र पशुपालकों को सामान्य संक्रामक रोगों की जानकारी एवं बचाव,प्राथमिक उपचार,टीकाकरण कार्यक्रम,रोग प्रकोप एवं नियंत्रण में विभाग की भूमिका,मृत पशुओं का वैज्ञानिक तरिके से निस्तारण,रोग एवं प्रकोप के पूर्वानुमान व पशु प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान शिविर में पशुपालकों को मिनरल मिक्सर एवं डिवर्मिंग दवाईयों का वितरण किया गया। साथ ही बीमार पशुओं का नि:शुल्क इलाज भी किया गया। शिविर में चिक्त्सिालय कार्मिक रामसिंह राजपुरोहित,महेन्द्र सैन,नगाराम,कमरूद्दीन व रतनलाल ने सहयोग किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रमोदपाल सिंहजी
ReplyDeleteआपके ब्लोग देसुरी मे क्षेत्रिय समाचारो का अच्छा सकलन किया है। बधाई। आपके पाली जिले मे कितने ब्लोगो का सचालन हो रहा है हो सके तो जानकारी ई मेल पतो सहित उपलब्ध करावे।
इस ई मेल पते पर सम्पर्क कर सकते है
ReplyDeletectup.bhikshu@gmail.com