देसूरी,9 फरवरी। यहां आयोजित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया गया।
सोमवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में परिवार कल्याण व टिकाकरण कार्यक्रमों में निर्धारित शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने को कहा गया। बैठक में क्षेत्र में कहीं भी मिजला रोग के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए। साथ ही आशा सहयोगिनीयों को टिकाकरण योग्य बच्चों की सूचि तैयार करने को कहा गया। बैठक में सभी सेक्टर प्रभारी चिकित्सक,उपकेन्द्रों की प्रसाविका,जीएनएम व मेल नर्स मौजूद रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment