
लोगों ने बताया कि यह कन्या का भ्रुण हैं। कस्बे में पहली बार मृत भ्रुण मिलने की घटना घटी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केरलीबास मौहल्लें में स्कूल के पास भैरूजी के बाड़ेनुमा मंदिर के कोने में पत्थरों पर यह भ्रुण पड़ा मिला। दिन में लोगों ने आधा शरीर देखा और शाम तक कुत्ते इसे आराम से नौंचते रहे और शाम तक एक पैर बचा रह गया। बताते हैं कि जिस बाड़े के पास यह भ्रुण मिला। उसके ठिक पास में दिन भर सी.सी. रोड़ निर्माण होता रहा। गली-मौहल्ले के लोग जान कर भी अनजान बने रहे और पुलिस को इत्तला देने की जहमत किसी ने नहीं उठायीं। शाम ढ़लने पर जनप्रतिनिधियों को यह बात पता चली और रात-रात होते-होते पूरे कस्बे में यह बात आग की तरह फैल गई। इसी के साथ सहायक पुलिस निरीक्षक बन्नेसिंह पहूॅंचे और मौके को देखा। इस दौरान सरपंच नेनाराम चौधरी,उपसरपंच टेकाराम प्रजापत,भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,कार्यकर्ता भंवरलाल लुहार,कांग्रेस अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी,उपाध्यक्ष लक्ष्मण मेघवाल,सेवादल संगठक भंवरलाल मीणा,दिलीप मेवाड़ा,सुरेश मोटा,वाडऱ् पंच बाबूलाल कुम्हार सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
आपकी इस पोस्ट और फोटो ने सन्न कर दिया।
ReplyDelete