Wednesday, February 11, 2009

प्रगति करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की जरूरत-हटेला

देसूरी,11 फरवरी। कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक मोहन हटेला ने कहा कि विद्यार्थी को प्रगति करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की जरूरत होती हैं। तभी वह लक्ष्य हासिल कर पाता हैं।
हटेला बुधवार को यहां क्षेत्रपाल महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप बोल रहे थे। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्य करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में समाजसेवी अखिलेश गुप्ता,मो.इदरिश,रजनी शर्मा व फतेहचंद मीणा विशिष्ठ अतिथि व भंवरलाल मीणा,जोराराम आदरा,चुन्नीलाल मीणा,दिलीप सोनी अतिथि के रूप में मौजूद थे। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के निदेशक देवेन्द्र श्रीमाली ने महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश ड़ाला। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। इसी के साथ अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर विदाई दी। प्राचार्य घीसूदास रामावत ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। आभार संचालन प्राध्यापक बाबूलाल कुमावत व जितेन्द्र बोहरा ने किया।

No comments:

Post a Comment