देसूरी,1 फरवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को प्रधान श्रीमती सुशीला गौड़ ने यहां राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित बूथ पर एक शिशु को पोलियों खुराक पिलाई। पहले दिन ब्लॉक के 98 बूथों पर शिशुओं को पोलियों की खुराक दी गई।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश राठौड़ ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के कुल 12008 को दवा पिलाई गई। ब्लॉक के नाड़ोल सेक्टर में 2091,नारलाई में 1280,दादाई में 1036,देसूरी में 2839,बागोल में 1462,सादड़ी ग्रामीण में 1042 व सादड़ी नगरीय क्षेत्र में 3258 शिशुओं को दवा गटकाई गई। अभियान का विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला मॉनीटर रविंद्र वैष्णव व एनआएचएम के जिला मॉनीटर आशीष दाधिच ने भीअवलोकन किया।
शेष रहे शिशुओं को दवा पिलाने के लिए अब कार्मिक सोमवार व मंगलवार को घर-घर संपर्क संपर्क करेगें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment