Monday, February 02, 2009

नौली क्रिया देख योग शिविरार्थी हुए अचम्भित

देसूरी,2 जनवरी। कस्बे में पाली जिला पंतजलि योग समिति पाली एवं देसूरी तहसील योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे नि:शुल्क योग एवं प्राणायाम शिविर के दूसरे दिन देसूरी तहसील योग समिति के महामंत्री चंद्रप्रकाश पुरी गोस्वामी ने नौली क्रिया का प्रदर्शन कर शिविरार्थियों को अचम्भित कर दिया।
शिक्षक मनोहरसिंह राणावत ने कपालीभाती एवं अनुलोभ विलोम प्राणायाम के महत्व और विभिन्न बिमारियों के उपचार में प्राणायाम के लाभ बताएं और अभ्यास कराया। पंतजलि योग समिति जिला अध्यक्ष लक्ष्मीचंद नागर ने सूर्य केन्द्र यानी पेचूटी के खिसकने पर होने वाली व्याधियों का जिक्र कर उनके उपचार के आसन सिखाए और उनका अभ्यास कराया।
मंगलवार को शिविर के आखिरी दिन पश्चिमी राजस्थान योग समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कठोरी प्राणायाम व योग का अभ्यास करवाएगें।

No comments:

Post a Comment