Tuesday, February 03, 2009

राष्ट्रनिर्माण में योगदान के आह्वान के साथ योग शिविर संपन्न

देसूरी,3 फरवरी। यहां पाली जिला पंतजलि योग समिति पाली एवं देसूरी तहसील योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क योग एवं प्राणायाम शिविर प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान करने के आह्वान के साथ संपन्न हो गया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंतजलि योग समिति के राज्य प्रभारी महेन्द्र कोठारी ने कहा कि देश के सामने आसुरी शक्तियां दिन ब दिन अनेक चुनौतियां खड़ी कर रही हैं। ऐसे में सभी भारतीयों को संगठित होकर नया भारत बनाने की जरूरत हैं। उन्होंने योग एवं प्राणायाम की सटीक जानकारी देकर अभ्यास भी करवाया। जिला प्रभारी लक्ष्मीचंद नागर ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए आम नागरिकों को आगे आने को कहा। योग शिक्षक दयाराम ने योग की महत्ता बताई।
तहसील मंत्री चंद्रपकाश पुरी गोस्वामी ने बताया कि योग कक्षाएं नियमिति रूप से जारी रहेगी। इसमेें शामिल होने के लिए प्रात: पांच बजे पहूॅँचना होगा। प्रात: साढ़े बजे तक कक्षाएं जारी रहेगी।
इस दौरान अतिथियों का माला,साफा व तिलक से सम्मान किया गया। बाद में राज्य प्रभारी महेन्द्र कोठारी ने शिविर संयोजक तहसील मंत्री गोस्वामी व आयोजक हरदेवपुरी गोस्वामी का माला साफा व तिलक से और शिविरार्थियों का माला पहनाकर सम्मान किया। शिविर में लालचंद सोनी,श्रवणकुमार मेघवाल,मुकेश पुरी,जगदीश सोनी,मांगीलाल गहलोत,बाबूलाल मेवाड़ा इत्यादि सहयोगी मौजूद थे। संचालन हरिओम पुरी गोस्वामी ने किया।

No comments:

Post a Comment